Wednesday, October 22

दोषी पवन की क्यूरेटिव याचिका खारिज कल होगी चारो आरोपियों को फांसी

नईदिल्ली| निर्भया केस के चारो आरोपियों विनय शर्मा, पवन गुप्ता, मुकेश सिंह और अक्षय कुमार सिंह को 20 मार्च, शुक्रवार को सुबह 5.30 बजे फांसी दी जाना है। इससे पहले बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने पवन गुप्ता की वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें उसने खुद को नाबालिग बताया था। इसके बाद निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि उनकी बेटी को शुक्रवार को इन्साफ मिल जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कोर्ट ने दोषियों को इतने मौके दिए हैं कि उन्हें कानून का गलत फायदा उठाने की आदत हो गई है। अब कोर्ट को भी इसका आभास हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 20 जनवरी को उसका नाबालिग होने दावा खारिज कर दिया था। अदालत ने इसके बाद 31 जनवरी को उसकी पुनर्विचार याचिका भी खारिज कर दी थी। इससे बाद मंगलवार को पवन गुप्ता के वकील एपी सिंह ने उसकी ओर से क्यूरेटिव याचिका दायर किए जाने की पुष्टि की।