Tuesday, October 21

3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले को कोर्ट ने सुनाई फ़ासी की सजा

राजकोट | दो साल पहले 7 फरवरी 2018 को एक तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी ह्त्या करने वाले आरोपी रमेश बचुभाई वेदुकिया को राजकोट कोर्ट के जेज डी.डी. ठक्कर ने फांसी की सजा सुनाई हैं | जिला सरकारी वकील एस.के.वोरा ने बताया कि आरोपी रमेश बचुभाई दुकड़िया पेशेवर अपराधी है। दो साल पहले 7 फरवरी 2018 को उसने पराबाजार के पास कृष्णपरा में रहने वाली 70 वर्षीय अस्माबेन हातिमभाई सादीकोट में जूनी दर्जी बाजार में रहने वाली बेटी बतुल बेन युसूफ भाई वणांक के घर गई थी। वहां से दोपहर पौने तीन बजे वह घर जाने के लिए आरोपी के रिक्शे में बैठी थी। इस दौरान वृद्धा के गहने देखकर उसकी नीयत बदल गई। वह उसे कहीं और ले गया, जहां उसने वूद्धा के गहने उतार लिए और उसकी हत्या कर दी। उसका शव तीन दिन बाद मिला।