Tuesday, October 21

मिनी ट्रक को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर,5 लोग जिन्दा जले

शाजापुर | शाजापुर के दूपड़ा रोड पर एक मिनी ट्रक को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी टक्कर दो दोनों गाड़ियों में आग लग गयी जिससे पांच लोगो की मौत हो गयी | और एक गाड़ी में बैठे चार लोग जिंदा जल गए, जबकि दूसरी गाड़ी में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां इलाज के दौरान यहां एक अन्य ने भी दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही लालघाटी थाना सहित कोतवाली पुलिस का बल भी मौके पर पहुंचा और वाहनों में लगी आग बुझाने के लिए दमकल दल बुलवाया गया। दोनों वाहनों की आग बुझती जब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस व दमकल दल को वाहनों में फंसे शवों को निकालने के लिए करीब डेढ़ घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सोहेल और शेरू खान का इलाज चल रहा है।