
भोपाल | देश में तेजी से फ़ैल रहे कोरोनावायरस को रोकने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं वही मध्यप्रदेश में अब तीन जगह कोरोना की जाँच की जा सकेगी ताकि मरीजों की संख्या को बढ़ने से रोका जा सके | भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) की वायरोलॉजी लैब में भी शुरू होगी। जांच शुरू करने के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने मंजूरी दे दी है। अब जांच किट आने का इंतजार है। दो से तीन दिन के भीतर किट आने पर जांच शुरू हो जाएगी। इसके लिए वायरोलॉजी लैब के स्टाफ को प्रशिक्षण भी दे दिया गया है।