Tuesday, October 21

आज देश को सम्बोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

नईदिल्ली | देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक 169 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना से निपटने के लिए सरकारें युद्धस्तर पर काम कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद आज देश को संबोधित करेंगे. इस बीच नोएडा में आज से 400 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनना शुरू हो जाएगा. इसके अलावा तेलंगाना सरकार ने आपातकाल के लिए एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम बनाई है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर बताया कि बैठक में संक्रमण रोकने की तैयारियां मजबूत करने और जांच सुविधाओं का विस्तार करने पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने संक्रमण रोकने में लगे राज्य सरकारों, डॉक्टर्स, पैरामेडिकल कर्मचारियों, पैरामिलिट्री फोर्स और एविएशन क्षेत्र, नगरपालिका कर्मचारियों और इस काम में जुटे सभी लोगों का आभार प्रकट किया। उन्होंने संक्रमण से लड़ने में आम लोगों, स्थानीय समुदायों और संगठनों को शामिल करने का सुझाव दिया। उन्होंने अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों से आगे उठाए जाने वाले कदमों पर सोचने को कहा।