Wednesday, October 22

वायरस के आगे इंसानी कोशिशें बौनी, हालात से हमें खुद लड़ना होगा – जस्टिस मिश्रा

नईदिल्ली | पूरी दुनिया में फ़ैल रहे कोरोनावायरस के को लेकर सभी चिंतित हैं भारत में भी ऐसी ही हालात हैं इस वायरस को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी चिंतित हैं | मिश्रा ने एक सुनवाई के दौरान कहा कि हर सौ साल में ऐसी महामारी फैलती है। घोर कलयुग में हम इस वायरस से नहीं लड़ सकते। इन वायरस के आगे इंसान की कोशिशें बौनी साबित हो जाती हैं। इनसे हमें अपने स्तर पर लड़ने की जरूरत है। सरकार के स्तर पर हम इसका मुकाबला नहीं कर सकते।

जस्टिस मिश्रा ने कोर्ट में वकीलों की भीड़ को लेकर यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘‘इंसान की कमजोरी देखिए, आप हथियार बना सकते हैं, लेकिन ऐसे वायरस से नहीं लड़ सकते।’’ सुनवाई के दौरान जस्टिस एमआर शाह ने वरिष्ठ वकील आर्यमान सुंदरम से कहा, ‘‘आप पांच-छह वकीलों के साथ ही आते हैं। हम बार से भी आग्रह करते हैं कि एक वरिष्ठ वकील अपने साथ सिर्फ एक वकील ही लाए। यह हमारे भले के लिए ही है।’’