
भोपाल | मध्यप्रदेश की राजनीति में लगातार हो रही उठापठक के बीच आज कमलनाथ सरकार ने मैहर, चाचौड़ा और नागदा को जिला बनाने की मंजूरी दे दी हैं इसी के साथ मध्यप्रदेश में कुल 55 जिले हो गए हैं | बता दे की तीन दिन में कमलनाथ सरकार की यह दूसरी बैठक थी इससे पहले रविवार को कैबिनेट की बैठक में संवैधानिक पदों पर नियुक्तियां और कर्मचारियों के डीए बढ़ाए जाने को लेकर फैसला लिया गया था। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार के कुछ मंत्री शामिल नहीं हो पाए। इनमें उमंग सिंघार, सज्जन वर्मा, तरूण भनोट, लखन यादव, लखन घनघोरिया, जीतू पटवारी, हर्ष यादव के नाम शामिल हैं। ये सभी लोग बेंगलुरु में बागी विधायकों को मनाने गए हैं। सुबह मुख्यमंत्री ने सीएम हाउस में कुछ विधायकों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए थे।