
शिवपुरी | आज शिवपुरी में झांसी रोड स्थित आईटीआई के सामने उत्कृष्ट स्कूल के छात्रावास निर्माण हेतु की जा रही खुदाई के दौरान भूगर्भ से आदिनाथ भगवान की सांगोपांग प्रतिमा प्राप्त हुई। जैसे ही लोगो को पता चला की खुदाई में मुर्तिया निकली हैं तो इलाके में यह बात आग की तरह फ़ैल गयी | खुदाई के दौरान जैन मंदिर के अन्य अवशेष भी वहां प्राप्त हुए हैं ठेकेदार राकेश जैन के अनुसार वहां मंदिर रहा होगा। वहां पर प्राप्त अवशेषों में एक अवशेष पर जो प्राणी प्रशस्ति लिखी हुई है, उस पर संवत 1220 लिखा हुआ है। इसके अनुसार प्रतिमा लगभग 856 साल पुरानी है। एसडीएम अतेन्द्र गुर्जर मौके पर पहुंचे और प्राप्त सभी प्रतिमाओं को अपनी कस्टडी में लेने के लिए कहा। जब कचरे की गंदी ट्रैक्टर ट्रोली मौके पर आई तो जैन समाज के लोगों ने उसमें प्रतिमा रखने से मना किया। बाद में एक साफ ट्रैक्टर वहां पर भेजा गया। आदिनाथ भगवान की सांगोपांग प्रतिमा को जैन समाज ने अपनी सुरक्षा में रखने के लिए जिला प्रशासन से निवेदन किया, लेकिन एसडीएम उसे सरकारी कस्टडी में लेने की बात कहते रहे।