
नईदिल्ली | 20 मार्च को निर्भया केस के चारो आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी हैं जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं | लेकिन इन दरिंदो को फांसी पर चढ़ाने से पहले से पहले निर्भया केस के आरोपी मुकेश के बकील एमएल शर्मा ने दिल्ली की एक अदालत में अपील दायर की हैं जिसमे उसने कहा हैं की मुकेश तो घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं था। वकील का यह भी आरोप है कि मुकेश को जेल में प्रताड़ित किया गया। वकील शर्मा ने मंगलवार को अदालत में दायर अपील में दावा किया कि मुकेश को 17 दिसंबर को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था। अपराध के वक्त तो वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं था। अपील में यह भी आरोप लगाया गया है कि मुकेश को तिहाड़ जेल में टॉर्चर भी किया गया।