Thursday, October 23

शिर्डी का साईं मंदिर और त्र्यंबकेश्वर मंदिर को अस्थाई रूप से बंद किया गया

नईदिल्ली | देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या 129 हो गयी हैं | केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर इस वायरस से मिलकर निपटने का प्रयास कर रही हैं | वही कई मंदिर और संस्थाये भी अपना पूर्ण सहयोग कर रही हैं | कोरोनावायरस के संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए शिर्डी का साईं मंदिर और नासिक स्थित त्र्यंबकेश्वर मंदिर दर्शनार्थियों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। इस बीच, लद्दाख में तीन और मामले सामने आए हैं। वही अभी तक इस वायरस से तीन लोग अपनी जान गवा चुके हैं मुंबई में मंगलवार को 64 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है। इस तरह देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या तीन हो गई। इससे पहले कलबुर्गी में 63 साल के एक व्यक्ति की और दिल्ली में 69 साल की महिला की जान गई थी