
जांजगीर | छत्तीसग़ढ के जांजगीर में एक नावालिग जोड़े ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव गांव के पास एक पेड़ से लटके मिले पुलिस को मिले सुसाइड नोट से पता चला है कि युवक ने ही 17 साल की किशोरी को स्कार्फ लेकर मिलने के लिए बुलाया था। लड़की के नाबालिग होने के कारण उसकी शादी नहीं हो सकती थी। ऐसे में दोनों के घर वाले उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए समझाते थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण से करीब 10 किमी दूर ग्राम कुरियारी निवासी निलेश कश्यप (22) पिता संतोष कश्यप और घर के पास ही रहने वाली 17 वर्षीया किशोरी दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे। रविवार को निलेश ने किशोरी को चिट्ठी भेजी और रात में मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद बस्ती पार कर खेत में लगे पेड़ की डाल में फांसी लगाकर दोनों ने जान दे दी। निलेश आईटीआई कर रहा था जबकि किशोरी 11वीं की छात्रा थी। दोनों के बारे में घरवालों को तीन माह पहले ही पता चला था।