
जयपुर | पूरी दुनिया में फैले कोरोनावायरस के निपटने के लिए पूरी दुनिया उपाय ढूंढ रही हैं इसी बीच राजस्थान के चिकित्सा विभाग ने दावा किया हैं की एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर्स ने कोरोना पीड़ितों को स्वाइन फ्लू, मलेरिया और एचआईवी की दवाइयां दी। इसकी वजह से पॉजिटिव केस को काफी खतरे से बचाया जा सका है। एसीएस, मेडिकल रोहित कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज को लोपिनाविर 200एमजी/रिटोनाविर 50एमजी का डोज दिन में दो बार दिया गया। इस कॉम्बिनेशन से आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च) भी संतुष्ट था। इसके अलावा पॉजिटिव मरीजों को स्वाइन फ्लू में दी जाने वाली ओस्लेटामिविर और मलेरिया में इस्तेमाल होने वाली दवा क्लोरीकीन दी। इन दवाओं के कॉम्बिनेशन का ही परिणाम रहा कि एक पॉजिटिव महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई।