
खेलजगत | ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया हैं ये मैच यह मैच बिना दर्शकों के खेला गया। बाकी दो मैच रद्द हो गए हैं।ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड ने को 71 रन से हराया। न्यूजीलैंड 259 रनों के लक्ष्य के सामने सिर्फ 187 रन ही बना सकी। बता दे की कोरोनावायरस अभी तक 145 देशो में फ़ैल चूका हैं इस वायरस के कारण अभी तक लगभग 17 खेल के 60 से ज्यादा इवेंट प्रभावित हो चुके हैं। इनमें रेसिंग, फुटबॉल, गोल्फ, रग्बी लीग, टेनिस, क्रिकेट, स्नूकर, मोटरस्पोर्ट्स, बॉक्सिंग, आइस हॉकी, बेसबॉल, एथलीट्स, साइकिलिंग, जिमनास्टिक्स, टेबल टेनिस और विंटर स्पोर्ट्स से जुड़े टूर्नामेंट और लीग मैच या तो रद्द कर दिए हैं या फिर स्थगित हो गए हैं। सभी टूर्नामेंट मार्च और अप्रैल में होने हैं। कुछ टूर्नामेंट बिना दर्शकों के खेल के खेले जा रहे हैं।