Tuesday, October 21

ट्रक और बोलेरो की टक्कर में 11 की मौत तीन घायल

जोधपुर | जोधपुर जिले के शेरगढ थाना अंतर्गत एक तेज रफ़्तार ट्रक बोलेरो पर चढ़ गया जिससे उसमे सवार दूल्हा-दुल्हन सहित 11 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार सोइंतरा के निकट मेगा हाइवे पर बालोतरा से रामदेवरा जा रही एक बोलेरो पर सामने से आ रहा एक ट्रक चढ़ गया हादसे में चार पुरुष, छह महिलाओं व एक बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जोधपुर लाया गया । मृतकों में एक दूल्हा विक्रम व दुल्हन सीता भी शामिल है। 27 फरवरी को हुई इनकी शादी के पश्चात इनके परिजन जात देने के लिए रामदेवरा लेकर जा रहे थे। पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही हैं |