
खेलजगत | भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला इंटरनेशनल वनडे मुकाबला अब से कुछ देर में खेला जाएगा। भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज की निराशा को भुलाकर जीत की राह पर लौटने के लिए पूरी ताकत लगाएगी। ऑस्ट्रेलिया का अपने घर में सफाया कर चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम बढ़े हुए मनोबल के साथ इस सीरीज में उतरेगी। बारिश इस मैच में विलेन बन सकती हैं। शिखर धवन और पृथ्वी शॉ पारी की शुरुआत करेंगे। इसके बाद मध्यक्रम में कप्तान विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल रहेंगे। इसके बाद ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा मौजूद रहेंगे। तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी पर रहेगा। कलाई के स्पिनरों में कुलदीप यादव की बजाए युजवेंद्र चहल को मौका मिलेगा।
टीमें (संभावित) –
भारत : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (कप्तान), जानेमन मालन/तेम्बा बावुमा, फॉफ डु प्लेसिस, जेजे स्मट्स/रासी वान डर डुसैन, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, एनरिच नोर्त्जे, लुंगी नजीडी, ब्यूरेन हैंड्रिक्स/जॉर्ज लिंडे।