
सुकमा | छत्तीसग़ढ के सुकमा में नक्सलियों ने एक डीआरजी जवान को अगवा कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद गुरुवार सुबह शव को गांव के बाहर फेंक दिया। ग्रामीणों ने जवान का शव देखा तो परिजनों को सूचना दी। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। जवान होली के एक दिन बाद ही घर आया था। घटना दोरनापाल क्षेत्र के आरगट्टा गांव की है। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात कुछ लोग सादे कपड़ों में उसके घर पहुुंचे और अपने साथ अगवा कर ले गए। अगले दिन गुरुवार सुबह गांव के बाहर ग्रामीणों ने उसका शव पड़ा हुआ देखा तो परिजनों को सूचना दी। पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही हैं |