Tuesday, October 21

उन्नाव रेप केस में आरोपी कुलदीप सेंगर समेत सात लोगो को कोर्ट आज सुना सकता हैं सजा

लखनऊ | उन्नाव रेप केस में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर समेत सात लोगो को आज दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट सजा सुना सकती हैं | बता दे की 4 मार्च को सेंगर समेत 7 लोगों को कोर्ट ने दोषी करार दिया था। कोर्ट ने सेंगर को धारा 120 बी के तहत दोषी माना, जबकि 4 आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था। तीस हजारी कोर्ट ने सजा के लिए 12 मार्च की तारीख तय की थी। बता दे की उन्नाव में कुलदीप सेंगर और उसके साथियों ने 2017 में नाबालिग को अगवाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था।

इस मामले की जांच सीबीआई ने की थी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केस दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था। दिल्ली कोर्ट ने दोषी कुलदीप सिंह सेंगर (53) को 20 दिसंबर को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए उसे मृत्यु तक जेल में रखने के आदेश दिए थे। सेंगर पर 25 लाख रुपए जुर्माना भी लगाया गया था। कुलदीप सेंगर की विधानसभा सदस्यता भी रद्द की जा चुकी है।