Tuesday, October 21

बस और डम्पर की आमने सामने हुयी टक्कर कई घायल

कोडरमा | कोडरमा घाटी में सोमवार को सड़क दुर्घटना में बस सवार लगभग एक दर्जन लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां सभी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसा बस और हाइवा के बीच आमने-सामने टक्कर की वजह से हुई। घायल सभी लोग होली के मौके पर अपने घर आ रहे थे।

घटना करीब सुबह 9 बजे की है। दरअसल, यात्रियों से भरी काली मंडा नामक बस नवादा (बिहार) से कोडरमा आ रही थी। इसी दौरान कोडरमा घाटी में विपरीत दिशा से आ रही हाइवा से बस की टक्कर हो गई। टक्कर में बस पर सवार लगभग एक दर्जन लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए।