Tuesday, October 21

शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए

जम्मूकश्मीर | जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों को ख्वाजापोरा रेबेने इलाके में 3 आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। इनपुट मिलने पर आरपीएफ, राष्ट्रीय रायफल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त पार्टी मौके पर पहुंची, तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में किसी अन्य आतंकी की मौजूदगी जांचने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। रविवार को भी शोपियां के सीतापोरा इलाके में जवानों ने दो आतंकियों की हमले की कोशिश नाकाम कर दी थी। इसके बाद इन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। आतंकियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे।