Sunday, October 19

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट सेंसेक्स 1131 अंक लुढ़का

मुंबई | कोरोना वायरस और येस बैंक की वजह से सोमवार को भी भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है. सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिरावट के साथ खुला, वहीं निफ्टी में भी करीब 800 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. सुबह साढ़े 9 बजे सेंसेक्स 1169.74 अंक गिरकर 36,406.88 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 332.40 अंक गिरकर 10,657.05 पर कारोबार कर रहा था. येस बैंक के शेयर मजबूती के साथ खुले और 20 फीसदी तक उछला. फिलहाल 12 फीसदी की उछाल पर कारोबार कर रहा है.