Tuesday, October 21

केरल में कोरोनावायरस के पांच नए मामले आये सामने

केरल | भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं | केरल में वायरस से संक्रमित नए पांच मामले सामने आये हैं | जिसके बाद देश में अब कोरोना वायरस के 39 मामले हो गए हैं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के 5 नए मामले आए हैं. पांचों मरीजों का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है. पांचों मरीजों को पथानामथिट्टा के अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. पांच में तीन लोग हाल ही में इटली से लौटे थे, जिसके कारण पठानमथिट्टा जिले में दो और लोगों को यह बीमारी हो गई.