
विदिशा | विदिशा के जिले के ग्यारसपुर में परिवार परामर्श केंद्र में एक अनोखा मामला सामने आया हैं शादी के समय पंडित ने दुल्हन के नाम में ‘जी” लगाकर संबोधित किया था, इससे पति शक करने लगा तो पत्नी मायके चली गई। परिवार परामर्श केंद्र में भी समझौता नहीं होने पर उनके बीच तलाक की नौबत आ गई है।परिवार परामर्श केंद्र के सलाहकार एडवोकेट मदनकिशोर शर्मा और आरक्षक पूजा त्रिपालिया ने बताया कि यह मामला जिले की ग्यारसपुर तहसील के एक गांव का है।
पति ने केंद्र में आवेदन दिया था कि करीब छह माह पहले दूसरे गांव की युवती से उसकी शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही वह मायके चली गई। अब ससुराल नहीं आती। वह बहुत परेशान हो चुका है।परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों को बुलाकर बात की। पत्नी का कहना था कि शादी के दौरान पंडितजी ने मेरे नाम में ‘जी” लगाकर संबोधित किया था। उसी समय से पति शक करने लगा। आए दिन मारपीट करता था। इसलिए वह उसके साथ नहीं रहना चाहती। वह तलाक लेना चाहती है।