
बाराणसी | 75116 गाजीपुर-प्रयागराज डेमू में कल देर रात वाराणसी के लोहता सेक्शन के बीच धमाका हो गया। इस धमाके की चपेट में आने से 4 यात्री घायल हो गए हैं | घायलों को देर रात में ही उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया | घटना की जानकारी लगने पर रेलवे प्रशासन घटना की जाँच में जुट गया हैं | टेलिजेंस टीम ने मौके से मिले विस्फोटक के अवशेष का नमूना लिया। वहीं, सहयात्री रवि सिंह की तहरीर पर जीआरपी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। गाजीपुर में तड़के ट्रेन पहुंची तो सुरक्षा बलों ने भी ट्रेन का जायजा लिया।
सुबह ही ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त बोगी की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम औढ़िहार पहुंची और जांच की। इस दौरान टीम ने साक्ष्यों का अवलोकन करने के साथ ही सैंपल भी लिया।एडीआरएम आरपी चतुर्वेदी ने बताया कि होली की छुट्टी के बाद प्रयागराज से काफी संख्या में लड़के घर वापस जा रहे थे।विवाद के बाद किसी ने बोगी के अंदर ही पटाखा टाइप कुछ पटक दिया,जिससे कुछ लोग घायल हो गए।सभी को मामूली चोट आई थी,अस्पताल में फर्स्ट ट्रीटमेंट के बाद सभी को छोड़ दिया गया।जीआरपी में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है।