
भोपाल | मध्यप्रदेश में हो रही सियासी उठापटक के बीच कमलनाथ सरकार अपने मंत्रिमंडल का बिस्तर बजट सत्र के बाद करेगी इस बात जानकारी खुद कमलनाथ सरकार के मंत्री पीसी शर्मा ने दी हैं उन्होंने कहा की उधर मध्य प्रदेश में सियासी घमासान के बीच शनिवार सुबह उमरिया जिले के बांधवगढ़ स्थित भाजपा विधायक संजय पाठक के रिसोर्ट पर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। इस दौरान यहां कलेक्टर स्वरुचि सोमवंशी वहां खुद मौजूद रहीं। लगभग 2 एकड़ एरिया में अतिक्रमण की जानकारी सामने आ रही है। इसके पहले सरकार ने विधायक पाठक की जबलपुर के पास सिहोरा की खदान बंद करवाई थी। इसके बाद आरोप लग रहा है कि ये बदले की कार्रवाई की जा रही है। उधर निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा आज भोपाल पहुंचेंगे और सीएम कमलनाथ के साथ मुलाकात करेंगे।