Sunday, October 19

बाराती से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी 3 की मौत कई घायल

शाजापुर | महदयप्रदेश के शाजापुर जिले के बेरछा में बारतीयो को लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गया | इस हादसे में 3 लोगो की मौत हो गयी हैं जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीरू रूप से घायल हो गए। हादसा घाट उतरने समय हुआ। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बेरछा और शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रैफर किया गया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में तीन तीन दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे। मृतकों में दो बच्चे और एक बुजुर्ग शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाजापुर के ग्राम बजाहेड़ा से वधू पक्ष दुल्हन लेकर देवास जिले के जामगोद के खेरिया में विवाह सम्मेलन में शामिल होने जा रहा था। ट्रैक्टर-टॉली में करीब तीन दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे। इसमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग थे। बारात शाजापुर से करीब 20 किलोमीटर दूर देवास जिले के टोंकखुर्द के गांव बालोन के पास पहुंची ही थी कि यहां बिरगोद घाटी उतरते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। ड्राइवर ने ब्रेक लगाए तो ट्राॅली एक पेड़ से जा टकराई और पलटी खाकर काफी दूर पहुंच गई।