Sunday, October 19

कल होगा भारत – ऑस्ट्रेलिया के बीच माहिला विश्व कप का फ़ाइनल मुकाबला

खेलजगत | महिला टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को मेलबर्न में भारतीय टीम 4 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रलिया से भिड़ेगी। अब तक हुए 13 टी-20 वर्ल्ड कप (महिला और पुरुष) में यह पहला मौका है, जब ओपनिंग मैच खेलने वाली दोनों टीमें ही फाइनल खेलेंगी। टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से शिकस्त दी थी। भारतीय टीम इससे पहले 2016 और 2018 के वर्ल्ड कप में ओपनिंग मुकाबले जीती थी। लेकिन, सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई। टूर्नामेंट के 11 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब टीम इंडिया फाइनल खेलेगी। वो भी उसी टीम के खिलाफ, जिसे उसने ओपनिंग मैच में शिकस्त दी।