Sunday, October 19

20 मार्च को सुबह 5.30 पर दी जायेगी निर्भया केस के आरोपियों को फ़ासी

नईदिल्ली | निर्भया केस के चारो आरोपी विनय शर्मा, मुकेश सिंह, पवन गुप्ता और अक्षय कुमार सिंह को 20 मार्च को सुबह 5.30 बजे फांसी दी जाएगी। इन चारो आरोपियों का डेथ वारंट चौथी वार जारी हुआ हैं | दोषियों के वकील एपी सिंह ने इस फैसले को गलत बताया और कहा कि अभी उनके पास और भी विकल्प हैं। एपी सिंह के मुताबिक, कोर्ट में मुझसे कहा गया कि मैं आग से खेल रहा हूं। मुझे डराया जा रहा है। बता दे की दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा खारिज किए जाने के बाद अब चारों दोषियों के पास कानूनी विकल्प नहीं बचे हैं। निर्भया के परिजनों द्वारा कोर्ट में नई याचिका दायर करते हुए चौथी बार चारों दोषियों का डेथ वारंट जारी करने की गुहार लगाई गई थी।