
मुंबई | जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को ईडी ने कल रात हिरासत में लेलिया हैं उनपर मनी लॉन्ड्रिंग का नया केस दर्ज किया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को उन्हें हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की। इसके बाद ईडी की टीम गोयल को लेकर उनके मुंबई स्थित घर पहुंची और यहां देर रात से तलाशी जारी है। प्रवर्तन निदेशालय जेट के 12 साल के वित्तीय लेन-देन की जांच कर रहा है। फेमा केस में गोयल, उनकी पत्नी और बेटे से भी कई बार पूछताछ हो चुकी है। ईडी के मुताबिक, विदेशों में मौजूद कंपनियों पर गोयल के अप्रत्यक्ष रूप से नियंत्रण की बात सामने आई है। ये कंपनियां ऐसे देशों में हैं, जिन्हें टैक्स हैवन माना जाता है। आरोप है कि गोयल ने बंद हो चुकी अपनी एयरलाइन के जरिए लेन-देन में गड़बड़ी की। जांच एजेंसी के निशाने पर चल रहे गोयल और उनकी पत्नी को मई में लंदन जाते वक्त मुंबई एयरपोर्ट पर विमान से उतार लिया गया था। दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी है।