Sunday, October 19

आईओसी मेंबर्स मीटिंग की मेजबानी करेगा भारत

नईदिल्ली | 2023 में भारत भारत इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) की मेंबर्स मीटिंग की मेजबानी करेगा। आईओसी प्रेसिडेंट थॉमस बैश ने यह जानकारी दी। थॉमस के मुताबिक, भारत को इसलिए चुना गया क्योंकि यह दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है। भारत की इकॉनमी भी दुनिया में छठवें नंबर पर है आईओसी प्रेसिडेंट ने कहा, “भारत को मेंबर्स मीटिंग के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि वो दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है। ये युवाओं का देश है और यहां ओलिंपिक खेलों की काफी संभावनाएं हैं। हम नेशनल ओलिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के जरिए भारत में खेलों को प्रोत्साहन और मदद देना चाहते हैं।” मुंबई में होने वाली मीटिंग के फैसले की आधिकारिक घोषणा जुलाई में टोक्यो में आईओसी बयान के जरिए करेगा।