Sunday, October 19

झूठ बोलूंगी नहीं सही बता नहीं सकती – विधायक रामवाई

भोपाल | बसपा की पथरिया विधायक रामबाई गुरुग्राम के होटल में कांग्रेस के मंत्रियों के साथ बाहर निकलने का वीडियो वायरल होने पर उनके पति गोविंद सिंह ने बुधवार को सफाई दी। उन्होंने बीती रात के घटनाक्रम पर कहा कि रामबाई गुरुग्राम के एक होटल में ठहरी थीं और बेटी का इलाज कराने के लिए गईं थीं। उनका न तो कोई अपहरण हुआ है न ही किसी ने उन्हें बंधक बनाया था। जो कुछ घटनाक्रम चल रहा है, यह सभी अफवाहें हैं, वे कमलनाथ सरकार के साथ हैं। इधर देर रात दमोह पहुंची विधायक रामबाई ने कहा है कि वे समय आने पर सबकुछ सही बता देंगी। अभी वे सच बता नहीं सकती और झूठ बोलना नहीं चाहतीं।