Sunday, October 19

द कपिल शर्मा के शो पर नजर आयेगी रामायण की 33 साल पुरानी स्टार कास्ट

फिल्मीजगत | 1987 से 1988 के बीच दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले मशहूर धारावाहिक रामायण के 33 साल पूरे हो गए हैं | इस मौके पर सोनी टीवी पर प्रसारित कॉमडी शो द कपिल शर्मा पर रामायण शो की पूरी स्टार कास्ट नजर आने वाली हैं | सोनी टीवी और कपिल शर्मा ने एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें राम की भूमिका निभा चुके अरुण गोविल, सीता बनी दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण की भूमिका में नजर आए सुनील लहरी दिखाई दिए हैं। शो काफी मस्ती भरा होने वाला है क्योंकि कपिल के मजेदार सवालों ने सभी को गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रोमो देखने के लिए क्लिक करे https://www.youtube.com/watch?v=yS-SnvdGrb4