Tuesday, October 21

भारत – इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज

खेलजगत | ऑस्ट्रेलिया में चल रहे महिला टी-20 विश्वकप में आज भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला होना हैं | अगर आज भारत इंग्लैंड से मुकाबला जीतता हैं तो यह पहली बार होगा जब भारत इंग्लैंड को हराकर फ़ाइनल में प्रवेश करेगा |बारिश के कारण मैच के टॉस में देरी हो रही है. भारतीय टीम ग्रुप-ए में अपने सभी चारों मैच जीतकर 8 अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है, जहां अब उसके सामने एक ऐसी प्रतिद्वंद्वी खड़ी है, जिससे उसे अपनी पिछली कई हार का बदला चुकता करना है.टी-20 विश्व कप में भारत को इंग्लैंड के साथ अपने कई हिसाब बराबर करने है. भारतीय टीम को 2009 के टी-20 विश्व कप में ग्रुप-चरण में ही इंग्लैंड से 10 विकेटों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड ने उसी साल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था.

टीमें इस प्रकार हैं –

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, तानिया भाटिया, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष और पूजा वस्त्राकर.

इंग्लैंड: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्युमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रास, फ्रेया डेविस, सोफी एकलेस्टोन, जॉर्जिया एल्विस, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, नताली स्किवर, आन्या श्रबसोल, मैडी विलियर्स, फ्रेन विल्सन, लॉरेन विनफील्ड और डेनी वाट.