Wednesday, October 22

संक्रमण से बचने के लिए हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करें – नेतन्याहू

इजराइल | पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी हैं, इस वायरस के कहर से बचने के लिए लोग कई तरह के उपाय अपना रहे हैं | इजराइल में भी इस वायरस का कहर जारी हैं इस बायरस से बचने के लिए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजीमन नेतन्याहू ने इस वायरस से बचाव के उपाय के बारे में बताया नेतन्याहू ने कहा कि ‘‘जैसा मैं हाथ मिलाने से बच रहा हूं, आप भी वैसा ही करें। आप नमस्ते करने के भारतीय तरीके को लागू करने की कोशिश कर सकते हैं या ‘शालोम’ की तरह कोई अन्य शब्द कह सकते हैं। या कोई अन्य तरीका खोजे, लेकिन किसी भी तरह हाथ न मिलाएं।’’

इजराइल ने कोरोनावायरस के कारण बुधवार को इटली, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड से आने वाले लोगों को दो सप्ताह तक निगरानी में रखने का आदेश दिया। नेतन्याहू ने प्रतिबंध लगाने की घोषणा करते हुए कहा कि हम एक वैश्विक महामारी की चपेट में है। हम अन्य देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं, क्योंकि हमने वायरस के प्रसार को कम करने के लिए बहुत सख्त कदम उठाए हैं।