
नईदिल्ली | हाल ही में दिल्ली में हुयी हिंसा से सबक लेते हुए दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सदभाव समिति ने बैठक की बैठक के बाद दो धर्मों के बीच नफरत, घृणा फैलाने वालों की सूचना देने के लिए एक ई-मेल आईडी और वाट्सएप नंबर जारी किया है। 8950000946 या [email protected] पर मेल भी कर जानकारी दे सकता हैं | जो सूचना देगा उसे 10 हजार रुपए पुरस्कार में मिलेंगे। समिति ने 5 मार्च यानी गुरुवार को दंगा प्रभावित सभी 6 विधानसभा में शांति बैठक करेंगे जिसमें सभी 6 विधायक, समिति के सदस्य, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और स्थानीय धार्मिक व सम्मानित लोग जिनकी लोग बात मानते हैं वो भी शामिल होंगे। पुलिस कमीश्नर के शामिल होने से कड़ा संदेश जाएगा। 10 मार्च को होली है और उससे पहले 6 मार्च को जुमे की नमाज है इसलिए 5 मार्च की बैठक में सभी धर्म गुरुओं को बुलाएंगे ताकि त्योहार पर सद्भाव रहे।