
नईदिल्ली | देश भर में फ़ैल रहे कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार दवारा क्या-क्या तैयारी की जा रही हैं | एबं अभी तक क्या कदम उठाये गए हैं इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी | स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की देश में अब तक 28 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। ईरान में फंसे भारतीयों का परीक्षण करने के लिए वहीं पर एक लैब बनाई जाएगी।
साथ ही अब विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। पहले सिर्फ 12 देशों से आने वाले यात्रियों की जांच की बात कही गई थी।बुधवार को इटली के 14 पर्यटक संदिग्ध पाए गए, इनकी जांच जारी है। इन लोगों को दिल्ली के आईटीबीपी कैंप में क्वारेंटाइन (अलग-थलग) किया गया है। मंगलवार को दिल्ली, हैदराबाद में 1-1 और जयपुर में 69 साल के एक व्यक्ति और उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।