Sunday, October 19

कोरोनावायरस से अमेरिका में हुयी दूसरी मौत

अमेरिका| चीन से बाहर अन्य देशों में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इटली के लोम्बार्डी क्षेत्र में 85 भारतीय छात्रों को हफ्तेभर के लिए क्वारैंटाइन (अलग-थलग) कर दिया गया है। इटली में अब तक 34 लोगों की जान जा चुकी है और 1694 मामले सामने आए हैं। उधर, अमेरिकी अधिकारियों ने सोमवार को देश में दूसरे मौत की पुष्टि की। अमेरिकी अधिकारियों ने सोमवार को देश में दूसरी मौत की सूचना दी। पब्लिक हेल्थ- सिएटल एंड किंग काउंटी ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार और शनिवार को एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं, दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3 हजार के पार हो गया है, जबकि 89,073 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं।