
भिलाई | छत्तीसग़ढ के भिलाई में पावर हाउस रेलवे स्टेशन से महज 100 मीटर दूरी पर एक महिला अपनी तीन माह की बच्ची को लेकर ट्रैन के आगे कुंद गयी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी | इस मामले में पुलिस और जीआरपी की असंवेदनशीलता देखने को मिली है। दोनों पुलिस की सीमा विवाद में रेलवे पटरी पर पड़ा महिला के शव से दो ट्रेन गुजर गई। आखिरकार आधे घंटे चले विवाद के बाद बच्ची के शव मिलने के घटना स्थल के आधार पर भट्टी पुलिस ने पोटली में दोनों शव के हिस्से इक्ट्ठा किए। दोनों की पहचान नहीं होने की वजह शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस में रखवा दिया गया है। दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। पुलिस जिले के थानों में महिला की गुमशुदगी का रिकार्ड खंगाल रही है।