Sunday, October 19

ट्रक की चपेट में आयी तीन बाइक, 5 की मौत

खंडाला | महाराष्ट्र के खंडाला में ट्रक की चपेट में एक साथ तीन बाइक आ गयी जिससे तीनो बाइक पर सवार पांच लोग की मौत हो गयी हैं | हादसे में 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की हॉस्पिटल में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया था।मृतकों की पहचान प्रदीप चोरले, अमोल चिमले, नारायण गुंडाले, निवृत्ति गुंडाले और गोविंद नलवाड़ शामिल हैं। इसके अलावा, ट्रक ड्राइवर बालाजी हरिश्चंद्र भंडारी गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा हैं की ट्रक पुणे से मुंबई की ओर जा रहा था। हादसे के बाद ट्रक भी पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे के चलते 2 घंटे एक्सप्रेस-वे जाम रहा। घायल शख्स को खंडाला के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।