Sunday, October 19

अपनी पुरानीआदतो के चलते नहीं चला विराट कोहली का बल्ला – लक्ष्मण

खेलजगत | न्यूजीलैंड द्वारा भारत को दो टेस्ट मैच की सीरीज में दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस टेस्ट मैच में नहीं चले | भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया के दोनों टेस्ट मैचों में मिली हार के बाद कहा की न्यूजीलैंड में कोहली के नाकाम रहने की वजह उनकी पुरानी आदत है। अपनी बात को स्पष्ट करते हुए लक्ष्मण ने कहा- स्विंग होती गेंदों के सामने कोहली का बैट एंगल से नीचे आता है। यह परेशानी उन्हें इंग्लैंड में भी हुई थी।

विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ 38 रन बनाए। खराब फॉर्म कहें या तकनीकि दिक्कत लेकिन कोहली सभी फॉर्मेट की पिछली 10 पारियों में सिर्फ 204 रन बना पाए हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस भी लक्ष्मण की बातों से सहमत थे। उन्होंने कहा, “सबसे पहले तो श्रेय न्यूजीलैंड टीम को देना होगा। उन्होंने कोहली के लिए एक योजना बनाई और उस पर पूरी तरह अमल किया। इसका फायदा भी उन्हें मिला। जिसने भी यह प्लानिंग की। उसकी तारीफ करनी होगी। कोहली के खिलाफ सिर्फ स्टंप्स को निशाना बनाया गया। दो गेंद बाहर की तरफ खिलाई गईं। वो सोच में पड़ गए। इसी दौरान एक गेंद अंदर आती और वो आउट हो जाते।”