
चण्डीग़ढ| चण्डीग़ढ में देर रात एक दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गयी इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं बताया जा रहा हैं की सुबह करीब साढ़े तीन बजे मटका चौक के करीब सेक्टर 9 और 10 के डिवाइडर के पास हुआ। सभी लैंड क्रूजर में सवार थे कि कार अचानक से अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने एक लड़की को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाकी सवारों को मामूली चोटें ही अाईं। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे ओवरस्पीडिंग की वजह से हुआ एक्सिडेंट ही मान रही है।