Sunday, October 19

महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

खेलजगत| महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मैच जीते लिए हैं। अब भारत का अगला मुकाबला 27 फरवरी को न्यूजीलैंड के साथ होगा । अगर टीम इंडिया यह मैच जीतती है, तो सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। पहले दो मैचों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 और बांग्लादेश को 18 रन से हराया था। पूनम यादव ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए। वहीं, विकेटकीपर तानिया भाटिया ने सबसे ज्यादा 7 शिकार किए हैं। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने भी अच्छा खेल दिखाया है।