Tuesday, October 21

शाहीनबाग़ की बंद सड़क को खोलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

नईदिल्ली | पिछले कई दिनों से बंद शाहीनबाग की बंद सड़क को खोलने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी| इस मामले में कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई स्थगित कर दी थी। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत करने के लिए नियुक्त मध्यस्थों ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। सीलबंद लिफाफे में कोर्ट को दी गई रिपोर्ट की कॉपी न तो याचिकाकर्ता को दी गई और न ही केंद्र सरकार व दिल्ली पुलिस का पक्ष रखने वाले वकीलों को। जस्टिस एसके कौल और केएम जोसेफ ने रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद 26 फरवरी को मामले की अगली सुनवाई करने करने की बात कही थी।