
नईदिल्ली | दो दिन के दौरे पर भारत आये हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प हैदराबाद पहुच गए हैं वह यहाँ पर पीएम मोदी से द्विपक्षीय बार्तालाप करेंगे| इस दौरान भारत-अमेरिका के बीच 6 करार हो सकते हैं। इसमें 21 हजार करोड़ रुपए के रक्षा सौदे सबसे अहम हैं। अहमदाबाद के ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद इसका ऐलान भी किया था। इसके अलावा भारत-अमेरिका के बीच परमाणु रिएक्टर से जुड़ा करार भी तय माना जा रहा है। इसके तहत अमेरिका भारत को 6 रिएक्टर सप्लाई करेगा। फिलहाल, इस बैठक में किसी तरह का व्यापार समझौता होने की संभावना न के बराबर है, लेकिन जानकार यह मान रहे हैं कि इस पर चर्चा जरूर होगी।