Tuesday, October 21

बोरबेल में फसे युवक को बचाने के लिए पिछले 20 घंटे से प्रयास कर रहा हैं प्रशासन अभी तक नहीं मिली सफलता

सीतापुर | उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिले के मछरेहटा क्षेत्र के भिठौरा मजरापट्टी गांव में एक युवक पिछले 20 घंटे से बोरबेल गड्डे में फसा हुआ हैं| बताया जा रहा हैं की युवक खेत में बनी बोरिंग खराब हो गई थी। वह सोमवार की दोपहर बाद तीन बजे के आसपास पिता श्याम लाल के साथ बोरिंग की पाइप निकाल रहा था। बोरिंग का गढ्ढा लगभग 35-40 फीट गहरा था। युवक गड्ढे में उतरकर पाइप खोल रहा था, तभी अचानक गढ्ढे की मिट्टी ढह जाने से अनुज उसीमें दब गया। यह देख पिता ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मछरेहटा थानाध्यक्ष को सूचित कर मामले से अवगत कराया गया।

मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष रामनरेश यादव ने हालात देखकर एसडीआरएफ टीम को सूचित किया। एसडीआरएफ ने सोमवार शाम छह बजे से जेसीबी के सहारे गड्ढे की खुदाई शुरू कराई। लेकिन सफलता नहीं मिली। मंगलवार की सुबह से भी राहत बचाव कार्य जारी है। लेकिन युवक अनुज को निकाला नहीं जा सका है। मौके पर मिश्रिख उप जिला अधिकारी राजीव पांडे, तहसीलदार, पुलिस सहित अन्य लोग मौके पर जुटे हैं।