Sunday, October 19

आज भारत पहुंचेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प

नईदिल्ली| अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प आज अहमदाबाद पहुंचेंगे | डोनाल्ड ट्रम्प, पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और उनके दामाद जैरेड कुशनर भी उनके साथ पहुंचेंगे । ट्रम्प का यह पहला भारत दौरा है। ट्रम्प सबसे पहले अहमदाबाद में लैंड करेंगे। यहां वे करीब 230 मिनट रहेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 22 किमी का रोड शो करेंगे और मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में शामिल होंगे। बीते 61 साल में ट्रम्प भारत आने वाले 7वें अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। बराक ओबामा दो बार भारत दौरे पर आए थे।

बता दे कि ट्रम्प परिवार 5 टियर सुरक्षा घेरे में रहेंगे। अमेरिका के प्रथम परिवार की अंदरूनी सुरक्षा का पूरा जिम्मा अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के हवाले रहेगा और इन तक पहुंच केवल भारतीय लायजनिंग अधिकारियों की ही होगी। दूसरे चक्र में एनएसजी, चेतक कमांडो, अर्ध सैनिक बल और अंत में बाहरी सुरक्षा व देखरेख की जिम्मेदारी गुजरात, उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस के 25 हजार जवानों की रहेगी। ट्रम्प की हर घंटे की सुरक्षा पर करीब डेढ़ करोड़ और 36 घंटे की यात्रा में सुरक्षा पर 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे।