Sunday, October 19

भारतीय नौसेना का मिग-29के का एयरक्राफ्ट क्रैश , पायलट सुरक्षित

गोवा| भारतीय नौसेना का मिग-29के का एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. एयरक्राफ्ट ने रूटीन ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरा था. यह हादसा गोवा में हुआ है. हादसे में पायलट सुरक्षित तरीके से इजेक्ट होने में कामयाब हो गया है. पायलट की हालत बेहतर है.हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच अभी तक नहीं हो पाई है. हादसे की जांच के लिए एक इंक्वायरी का गठन कर दिया गया है.हादसे के बाद जारी एक बयान में नौसेना ने कहा, ‘इस मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं.’इस एयरक्राफ्ट के क्रैश होने से 3 महीने पहले एक और मिग 29के क्रैश हुआ था. 16 नवंबर 2019 को विमान क्रैश होकर गोवा के एक गांव में जा गिरा था. दरअसल ट्रेनिंग मिशन के लिए रवाना MiG-29K फाइटर एयरक्राफ्ट भी उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद क्रैश हो गया था. इस हादसे में एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बच गए थे.