Wednesday, October 22

आयशर और डम्पर की टक्कर में 12 मौत, 20 से अधिक घायल

बड़ोदरा | बड़ोदरा जिले के पादरा तहसील अंतर्गत एक गांव में शादी समारोह से वापिस लौट रहे लोगो से भरे आयशर को एक तेज रफ़्तार डम्फर ने टक्कर मार दी इस टक्कर में 12 लोगो की मौत हो गयी हैं | बताया जा रहा हैं की टक्कर इतनी तेज थी की टक्कर लगने से 6 लोगो की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी जबकि 6 लोगो की मौत इलाज के दौरान हो गयी | प्राप्त जानकारी के अनुसार पादरा के रण गांव के अब्बास भाई हिम्मत भाई चौहान की भांजी की शादी सावली के गोठड़ा गांव में शनिवार को हुई।

रण से महिलाएं-पुरुष आईसर में बैठकर सुबह गोठड़ा गए थे। वहां शादी के बाद शाम को आईसर से वापस लौट रहे थे। आईसर जब महुवड़ से रण के बीच गुजर रही थी, तब सामने तेज गति से आते हुए डम्पर ने आईसर को टक्कर मार दी। इससे आईसर का एक भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में आईसर में बैठी 6 महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 6 की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई। बाकी अन्य 20 लोग घायल हो गए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।