Wednesday, October 22

शराब पीकर बाइक चला रहा था युवक घर की दिवार जा घुसी बाइक दो की मौत एक घायल

गिरिडीह | झारखण्ड के गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र स्थित पंदनिया मोड के पास कल देर रात एक अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक घर से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे धनबाद रेफर किया गया है।मृतकों की पहचान सुनील मरांडी व मैनेजर सोरेन के रूप में की गई, जबकि छोटे लाल हांसदा की स्थिति गंभीर बनी हुई है। तीनों ही एक ही बाइक पर सवार होकर मेले से घर की ओर आ रहे थे। तीनों ही शराब के नशे में थे। जैसे ही वो पंदनिया मोड के पास पहुंचे, बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने एक घर से जा टकराई।