
खेलजगत | भारत रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मुश्किल में आ गया। पहली पारी में 183 रनों से पिछड़ने के बाद भारत ने तीसरे दिन दूसरी पारी में 48 ओवरों में 4 विकेट पर 115 रन बनाये । अजिंक्य रहाणे 9 और हनुमा विहारी 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले भारत के पहली पारी के 165 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 348 रनों पर समाप्त हुई। ईशांत शर्मा ने 5 विकेट लिए। तीसरे दिन न्यूजीलैंंड की टीम ने 5 पर 216 रन से आगे खेलना शुरू किया था।
मैच शुरू होते ही बीजे वाटलिंग को बुमराह ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। वाटलिंग ने 14 रन बनाए। इसके बाद टिम साउदी भी इशांत शर्मा की गेंद पर मोहम्मद शमी को कैच थमा बैठे। साउदी ने 6 रन बनाए। काइल जैमिसन ने 44 रन की तूफानी पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 4 छक्के भी लगाए। अश्विन की गेंद पर जैमिसन आउट हो गए। इसके बाद कॉलिन डी ग्रैंडहोम (43 रन) को भी अश्विन ने पंत के हाथों कैच आउट कराया। न्यूजीलैंड का अंतिम विकेट ट्रेंट बोल्ट के रूप में गिरा। उन्हें इशांत शर्मा ने कैच आउट कराया। बोल्ट ने तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए अंतिम विकेट के लिए पटेल के साथ 36 रनों की साझेदारी की।