Thursday, October 23

क्या भारत कंधार और मसूद अजहर भूल गयी है सरकार – कांग्रेस

नईदिल्ली | अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प सोमवार को भारत दौरे पर आ रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के भारत दौरे के पूर्व कांग्रेस ने यूएस-तालिबान डील को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है और नरेंद्र मोदी सरकार से कहा है कि क्या देश कंधार कांड और मसूद अजहर को भूल गया है. बता दें कि अमेरिका, अफगानिस्तान में तालिबान के साथ 29 फरवरी को शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने जा रहा है. अमेरिका और तालिबान ने अफगानिस्तान में एक हफ्ते तक हिंसा में कटौती का वादा किया है.

इसके बाद 29 फरवरी को दोनों देश ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं.इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को भारत दौरे पर आ रहे हैं. इसी के मद्देनजर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार से अमेरिका से जुड़े भारतीय हितों को लेकर कई सवाल किए हैं. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अमेरिका अपने हितों की चिंता करते हुए तालिबान से डील तो कर रहा है लेकिन भारत की चिंताओं का क्या होगा.